बहरोड़ (अलवर).जिले में बहरोड़ उपखण्ड के अंतर्गत आने वाले मोहम्मदपुर गांव में गुरुवार की रात को खाना खाने के दौरान एक युवक पर किसी ने फायरिंग कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पवन गुर्जर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान अपने प्रत्याशी के हार जाने के बाद रंजिश के चलते बीती रात को फायरिंग की गई थी.
बहरोड़ में फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अवैध देसी कट्टा बरामद - बहरोड़ फायरिंग मामला
अलवर के बहरोड़ उपखण्ड में गुरुवार की रात को खाना खाने के दौरान एक युवक पर फायरिंग कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन गुर्जर को अवैध हथियार के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
फायरिंग का मुख्य आरोपी अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
पढ़ें- बहरोड़ फायरिंग मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि गुरुवार की रात को रामस्वरूप गुर्जर के घर शादी समारोह में खाना खा रहे एक युवक पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. इस पर पुलिस ने दबिश की कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पवन गुर्जर को अवैध देशी कट्टा और खाली खोखे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है.