अलवर. किशनगढ़बास के सरकारी हॉस्टल में यौन दुराचार के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. वहीं मामले मे दो अन्य आरोपी इससे पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
दरअसल मामला किशनगढ़बास इलाके में स्थित बास कृपाल नगर गांव का है. जहां राजकीय बालिका हॉस्टल की छात्राओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. वार्डन नीलकमल और उसके पति के साथ एक अन्य व्यक्ति रामकेश को आरोपी बनाया गया था. रामकेश मुख्य आरोपी था. जिस पर वार्डन पति के साथ मिलकर छात्राओं को वार्डन के घर बुलाकर अश्लील हरकत करने और किसी को बताने पर उन्हें धमकी देने का आरोप है.
पीड़ित छात्राओं की ओर तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो ओर एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने वार्डन और उसके पति नरेश को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मुख्य आरोपी रामकेश फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस प्रशासन ने पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था.