राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले में मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - अपराध

अलवर के सरकारी हॉस्टल में यौन दुराचार के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. वहीं मामले मे दो अन्य आरोपी इससे पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस

By

Published : Mar 19, 2019, 9:46 PM IST

अलवर. किशनगढ़बास के सरकारी हॉस्टल में यौन दुराचार के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. वहीं मामले मे दो अन्य आरोपी इससे पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

वीडियो


दरअसल मामला किशनगढ़बास इलाके में स्थित बास कृपाल नगर गांव का है. जहां राजकीय बालिका हॉस्टल की छात्राओं ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. वार्डन नीलकमल और उसके पति के साथ एक अन्य व्यक्ति रामकेश को आरोपी बनाया गया था. रामकेश मुख्य आरोपी था. जिस पर वार्डन पति के साथ मिलकर छात्राओं को वार्डन के घर बुलाकर अश्लील हरकत करने और किसी को बताने पर उन्हें धमकी देने का आरोप है.


पीड़ित छात्राओं की ओर तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो ओर एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने वार्डन और उसके पति नरेश को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मुख्य आरोपी रामकेश फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस प्रशासन ने पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था.

यह भी पढ़ें:वसुंधरा राजे के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, 27 पार्षदों ने दिया इस्तीफे


मामले में इससे पहले पुलिस ने बालिका छात्रावास की वार्डन नीलकमल और उसके पति नरेश यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. वे फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद हैं. मंगलवार को आरोपी रामकेश शर्मा को किशनगढ़बास थाना पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है.

अधिकारी प्रशिक्षु आरपीएस नेहा अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को रामकेश शर्मा के हरियाणा में होने की सूचना मिली थी. मंगलवार को मोबाईल लोकेशन के आधार उसे ट्रैक किया गया. पुलिस टीम ने जाल बिछाकर दबिश दी और आरोपी को पलवल से दबोच लिया. फिलहाल छात्रावास में बालिकाओं के साथ इस वारदात के बाद अब तक 6 बालिकाएं हॉस्टल को छोड़ चुकी हैं. वहीं अन्य कई छात्राओं के अभिभावक भी राजकीय बालिका छात्रावास में सुरक्षा का लेकर आशंकित हैं. ऐसे में हॉस्टल की व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details