सांसद पूनम महाजन ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला अलवर. महाराष्ट्र से सांसद पूनम महाजन शनिवार को अलवर पहुंची. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. पूनम महाजन ने पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत सकते हैं.
राजस्थान अपराध में नंबर 1 : ईटीवी भारत से बातचीत में पूनम महाजन ने कहा कि अलवर सहित पूरे राजस्थान के हालात खराब हैं. अलवर में पानी की समस्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि टैंकर माफिया यहां पैदा हो गए हैं. आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. पूनम महाजन ने आरोप लगाया है कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म, छेड़छाड़ जैसे मामलों में राजस्थान पहले नंबर पर है. दलित पिछड़ों के साथ अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या करते थे, लेकिन अब सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले राजस्थान में सामने आ रहे हैं.
पढ़ें. Rajasthan Politics : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बोले - कांग्रेस में सब कुछ ठीक तो बार बार स्पष्टीकरण क्यों ?
गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां :महाजन ने कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है, लेकिन कांग्रेस केवल गंदी राजनीति करती है. पूनम महाजन ने केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही देश में हो रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत अब अग्रणी देश बन रहा है. पड़ोसी राज्य को मदद करने की बात हो या अपना पक्ष रखने की बात हो, सभी में देश के प्रधानमंत्री ने अहम भूमिका निभाई है.
पायलट को लेकर कही ये बात : सचिन पायलट का पक्ष लेते हुए उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत को अपनी कुर्सी से इतना प्यार है कि वो कुर्सी से चिपके हुए बैठे हैं. युवाओं को आने नहीं आने दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार को चुनाव आते ही सरकारी योजनाओं की याद आई है, जबकि अब तक प्रदेश की जनता परेशान होती रही.