राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के विरोध में बहरोड़ के 84 गांवों की महापंचायत शुरू - बहरोड़ के 84 गांवों की महापंचायत शुरू

अलवर के बहरोड़ में रविवार को किसान आंदोलन के विरोध में 84 गांवों की महापंचायत शुरू हो गई है. जहां स्थानीय लोगों ने बॉर्डर पर मंच लगाकर इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर हरियाणा-राजस्थान प्रशासन अलर्ट हो गया है.

किसान आंदोलन के विरोध में महांपचायत शुरू,  Mahapanchayat begins in protest against farmers' movement
किसान आंदोलन के विरोध में महांपचायत शुरू

By

Published : Jan 31, 2021, 2:00 PM IST

बहरोड़ (अलवर). राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के विरोध में धरना खत्म करने को लेकर 84 गांवों की महापंचायत शुरू हो गई है. बता दें कि हरियाणा के ग्रामीणों ने दो दिन पहले राजस्थान-हरियाणा प्रशासन को रविवार तक का समय दिया था. उन्होंने हाइवे पर बैठे किसानों का धरना समाप्त करने की बात कही थी, लेकिन रविवार तक राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों का धरना समाप्त नहीं किया गया. जिस पर रविवार को फिर से 84 गांवों के किसान बॉर्डर पर आमने सामने हो गए है.

किसान आंदोलन के विरोध में महांपचायत शुरू

हरियाणा के स्थानीय लोगों ने भी बॉर्डर पर मंच लगाकर विरोध जताने में जुट गए है. जिसको लेकर हरियाणा राजस्थान प्रशासन अलर्ट हो गया है. दोनों ओर भारी पुलिस बल मौजूद है. हरियाणा के लोगों ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान किया है, वो किसान नहीं है, वो लोग देशद्रोही है. जिन्होंने तिरंगे का अपमान किया है. बॉर्डर पर जो धरना दे रहे है, वो किसान नहीं राजनेता है. यहां धरना देकर अपनी राजनीति चमका रहे है.

पढ़ें-पपला गुर्जर: हर एक प्लानिंग लीक कर देता जवान, Add SP ने सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल कराए बंद

वहीं ग्रामीणों ने हाइवे पर बैठे किसानों का धरना समाप्त करने की बात कही थी, लेकिन रविवार तक राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों का धरना समाप्त नहीं किया गया. जिस पर आज फिर से 84 गांवों के किसान बॉर्डर पर आमने सामने हो गए है. हरियाणा के स्थानीय लोगों ने भी बॉर्डर पर मंच लगाकर विरोध जताने में जुट गए है. जिसको लेकर हरियाणा राजस्थान प्रशासन अलर्ट हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details