राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Magician Shiv Kumar Big Statement: बागेश्वर बाबा कोई चमत्कार नहीं कर रहे, ये कला हम 25 सालों से दिखा रहे

अलवर में शो करने आए जादूगर शिव कुमार ने कहा कि बागेश्वर बाबा (Magician Shiv Kumar on Bageshwar Baba) कोई चमत्कार नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये कला वे 25 सालों से दिखा रहे हैं.

Magician Shiv Kumar on Bageshwar Baba
Magician Shiv Kumar on Bageshwar Baba

By

Published : Jan 23, 2023, 8:04 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 8:14 PM IST

जादूगर शिव कुमार का बड़ा बयान

अलवर.इन दिनों देशभर में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवादों में चल रहे हैं. बागेश्वर बाबा पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप है. इन सबके बीच अलवर में जादू का शो करने आए जादूगर शिव कुमार ने बागेश्वर बाबा समेत इस प्रकार के चमत्कार दिखाने वाले बाबाओं को आड़े हाथ लिया है. जादूगर शिव कुमार ने कहा है कि बागेश्वर बाबा जो चमत्कार आज दिखा रहे हैं वह कला वह 25 साल पहले जब कक्षा आठ में थे तब से दिखा रहे हैं.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसमें भगवान से संपर्क होने की बात पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं है बल्कि साधना व योग से मिली शक्तियां हैं जिनका तममा बाबा लोग गलत प्रयोग कर रहे हैं. जादूगर शिव कुमार ने बताया कि वह भी अपने शो के दौरान एक सेशन रखते हैं जिसमें वह बागेश्वर बाबा की तरह भीड़ में बैठे लोगों को बुलाकर उनसे जुड़ी जानकारियां पल भर में बता देते हैं.

पढ़ें.CM Baghel targets bageshwar dham: सीएम ने घर वापसी पर उठाए सवाल, कहा "जोशीमठ समाप्त होने वाला है, यदि चमत्कार है, तो बचा लो"

अलवर में शो करने आए जादूगर शिव कुमार का कहना है कि देश भर में तमाम ऐसे बाबा में जो मन की बात बताने का दावा कर रहे हैं और बता भी रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं कि वह सीधे भगवान से संपर्क कर दूसरे की पीड़ा जान ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक कला है जो योग, तपस्या और साधना से आती है. ऐसी शक्ति मिलने के बाद सामने वाले के बारे में उसके हाव भाव से ज्यादातर बातें पता चल जाती हैं.

शिवकुमार ने कहा कि जादूगर एसोसिएशन इसे लेकर एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने वाली है. इसके तहत लोगों को अंधविश्वास के खिलाफ जागरूक करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह जादूगरों की सालों पुरानी कला है. जब वह कक्षा आठ में थे तब से इस तरह की कला दिखाते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया का जमाना है. ऐसे में युवा और लोगों में आज भी जादू देखने को लेकर क्रेज है. जादू के तरीकों में लगातार बदलाव हो रहा है तो ये कला अब धीरे-धीरे विलुप्त भी हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर इस कला का दुरुपयोग करते हैं, लेकिन ये गलत है. लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. भगवान के लिए सभी बराबर हैं.

Last Updated : Jan 23, 2023, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details