राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चमचागिरी के आधार पर नहीं, जातिय समीकरण के आधार पर दिए जाते हैं टिकट : मदन दिलावर - Madan Dilawar Press conference

अलवर में पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat election) को लेकर मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जातिगत समीकरण भी देखकर टिकट का वितरण होता है.

Alwar news, Madan Dilawar
अलवर में पंचायत चुनाव

By

Published : Oct 2, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:48 PM IST

अलवर.पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat election) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं. भाजपा कांग्रेस अपना जिला प्रमुख बनाने को लेकर ताल ठोक रही है. दोनों ही पार्टियों के नेता कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बातचीत कर रहे हैं. टिकट पर मंथन शुरू हो चुका है. इस बीच शनिवार को कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अलवर पहुंचे. भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन दिलावर की जुबान प्रेस वार्ता के दौरान फिसल गई. उन्होंने कहा कि केवल चमचागिरी के आधार पर टिकट नहीं दिया जाता है. जातिगत समीकरण भी देखकर टिकट का वितरण होता है.

अलवर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन दिलावर ने भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता (Madan Dilawar Press conference) की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि निर्दलीय और बसपा विधायकों को लॉलीपॉप दी गई है. सरकार और मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा. शुरुआत में पंचायत चुनाव और कोरोना के नाम पर मंत्रिमंडल में विस्तार को डाला गया. बीच में उप चुनाव भी कराए गए थे. अब अलवर से धौलपुर के पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है. इसमें समय निकल जाएगा.

यह भी पढे़ं.BJP कोर कमेटी बैठक : उप चुनाव के लिए कई नामों पर हुई चर्चा..लंबे समय बाद वसुंधरा राजे बैठक में हुईं शामिल

मदन दिलावर ने कहा कि इसी तरह से सरकार समय निकाल रही है. अंत में बचे हुए एक साल में चुनावी प्रक्रिया तेज हो जाएंगी. उस दौरान विस्तार नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के हालात खराब हैं. विधायक अपनी मनमानी कर रहे हैं. आम जनता परेशान है. विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं. एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब भाजपा की शुरुआत हुई थी. उस समय केवल दो विधायक थे. आज भाजपा की सरकार है. अलवर के सभी पंचायत क्षेत्रों में भाजपा जीतेगी व अपना जिला प्रमुख बनाएगी. जिला प्रमुख के पद बीते सालों में चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले जो गलती हुई है. वो अब दौर आई नहीं जाएगी.

मदन दिलावर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि रीट परीक्षा (REET 2021) मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. वहीं अलवर के एमआईए मेडिकल कॉलेज मामले की भी सरकार को जांच करानी चाहिए. उन्होंने शिक्षा मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए. साथ ही लाखों युवाओं के साथ खिलवाड़ की बात कही. उन्होंने खुलेआम सरकार के मंत्री विधायक में नेताओं ने पास कराने के नाम पर करोड़ों रुपए लिए थे. अब सरकार की पोल खुल चुकी है. गड़बड़ी करने वाले लोग सरकार के साथ हैं. सरकार के लोगों ने गड़बड़ियां की है.

मदन दिलावर ने कहा कि केवल चमचागिरी के आधार पर पंचायत चुनाव में टिकट वितरण नहीं होगा. चुनाव के दौरान जातिगत समीकरण प्रमुख आधार होता है. हालांकि इस बात को बोलने के बाद वह बाद में सफाई देते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि जो पार्टी को मजबूत रख सके इसके क्षेत्र में पकड़ हो व जनता की आवाज उठा सके. उस उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा.

यह भी पढे़ं.वसुंधरा राजे के आवास पर जाकर मिले सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया उदयपुर रवाना..निकाले जा रहे सियासी मायने

इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जिला अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता और कई विधायक मौजूद रहे. सभी ने अपनी बात रखी. साथ ही कहा की बूथ स्तर तक भाजपा मजबूत है. साथ ही ओर मजबूत करने का काम चल रहा है. भाजपा के कार्यकर्ता लगातार क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं. मदन दिलावर और अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अलवर में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक ली.

इस दौरान आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई व टिकट वितरण को लेकर कई फैसले लिए गए भाजपा की तरफ से जल्द ही टिकट वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं अन्य पार्टियां भी टिकट वितरण की तैयारी कर रही हैं. भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और पंचायत चुनाव में सभी सीटें जीतने का दावा कर रही हैं.

Last Updated : Oct 2, 2021, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details