अलवर.पंचायत चुनाव (Rajasthan Panchayat election) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दल भी अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं. भाजपा कांग्रेस अपना जिला प्रमुख बनाने को लेकर ताल ठोक रही है. दोनों ही पार्टियों के नेता कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बातचीत कर रहे हैं. टिकट पर मंथन शुरू हो चुका है. इस बीच शनिवार को कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता अलवर पहुंचे. भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन दिलावर की जुबान प्रेस वार्ता के दौरान फिसल गई. उन्होंने कहा कि केवल चमचागिरी के आधार पर टिकट नहीं दिया जाता है. जातिगत समीकरण भी देखकर टिकट का वितरण होता है.
अलवर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन दिलावर ने भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता (Madan Dilawar Press conference) की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि निर्दलीय और बसपा विधायकों को लॉलीपॉप दी गई है. सरकार और मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा. शुरुआत में पंचायत चुनाव और कोरोना के नाम पर मंत्रिमंडल में विस्तार को डाला गया. बीच में उप चुनाव भी कराए गए थे. अब अलवर से धौलपुर के पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है. इसमें समय निकल जाएगा.
यह भी पढे़ं.BJP कोर कमेटी बैठक : उप चुनाव के लिए कई नामों पर हुई चर्चा..लंबे समय बाद वसुंधरा राजे बैठक में हुईं शामिल
मदन दिलावर ने कहा कि इसी तरह से सरकार समय निकाल रही है. अंत में बचे हुए एक साल में चुनावी प्रक्रिया तेज हो जाएंगी. उस दौरान विस्तार नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के हालात खराब हैं. विधायक अपनी मनमानी कर रहे हैं. आम जनता परेशान है. विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं. एक उदाहरण देते हुए कहा कि जब भाजपा की शुरुआत हुई थी. उस समय केवल दो विधायक थे. आज भाजपा की सरकार है. अलवर के सभी पंचायत क्षेत्रों में भाजपा जीतेगी व अपना जिला प्रमुख बनाएगी. जिला प्रमुख के पद बीते सालों में चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले जो गलती हुई है. वो अब दौर आई नहीं जाएगी.