राजगढ़ (अलवर).तीन नकाबपोश बदमाशों ने अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर स्थित ग्राम बावड़ी के समीप हुंडीवाला सर्विस स्टेशन पर रात को अज्ञात लुटेरों ने सेल्समैन से हथियार की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप मैनेजर पप्पी मीना ने बताया कि बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक कार में तीन युवक सवार होकर आए और सेल्समैन को कार में उन्नीस सौ रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा.
ऐसे में सेल्समैन ने कार में पेट्रोल डाल दिया, पेट्रोल डालने के बाद पैसे मांगे तो एक युवक ने कहा कि उनका आदमी बाथरूम करने के लिए गया है, वो आकर पैसे देगा. अन्यथा फोन पे कर देंगे. उन्होंने बताया कि एक लुटेरा सैल्समैन के पास खड़ा था और दूसरा गाड़ी से उतरा और दोनों लुटेरों ने सेल्समैन को पिस्टल लगाकर मोबाइल छीन लिया. सेल्समैन के ऊपर हाथ कर सेल ऑफिस में ले गए.
वहां उन्होंने बैठे मैनेजर से कैश मांगा तो मैनेजर ने कहा कि कैश राजगढ़ भिजवा दिया गया है. इस पर लूटेरे ने कहा कि कैश तुम्हारे पास है. वहीं सेल्समैन ने मैनेजर पप्पी मीना से कहा कि उसके पिस्टल लगाई हुई है, आप कैश दे दो. इस पर लुटेरों ने मैनेजर से मारपीट करते हुए रैक में रखे करीब 38 हजार रुपए निकालकर सेल ऑफिस से बाहर आ गए. वहीं दूसरा सेल्समैन जो ट्रैक्टर में फीलिंग कर रहा था, उससे भी 2,700 रुपए लूट लिए और गाड़ी में बैठकर फरार हो गए.