राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Loot in Alwar : बानसूर में व्यापारी से 6.50 लाख नकदी लेकर फरार हुए बदमाश - Rajasthan Hindi news

बानसूर में व्यापारी से मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. नकाबपोश बदमाशों (Loot from Businessman in Bansur) ने व्यापारी के पास से 6.50 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए.

Loot of more than 6 lakhs in Alwar
बानसूर में व्यापारी से लूट

By

Published : Jan 28, 2023, 10:26 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 12:15 AM IST

बानसूर में व्यापारी से लूट

बानसूर (अलवर). बानसूर कस्बे में शनिवार को नकाबपोश बदमाश व्यापारी से मारपीट कर 6.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना में व्यापारी के ताऊ को चोट आई है. सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है.घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

व्यापारी चिराग शेखावत ने बताया कि वह अपनी दुकान बंदकर घर जा रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और उसके पास से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बैग में कुल 6.50 लाख रुपए बताए जा रहे हैं. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना में व्यापारी के ताऊ धूडाराम के सिर पर चोट आई है. वारदात के बाद कॉलोनी में भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बानसूर पुलिस को दी. बानसूर थाना अधिकारी हेमराज सराधना ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. Loot in Alwar: दो गाड़ियों में आए हथियारबंद बदमाशों ने दो युवकों को लूटा, विरोध करने पर की पिटाई

दो युवकों से मारपीट कर लूट : अलवर जिले में बेखौफ बदमाश खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 9 जनवरी की रात को शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र में दो गाड़ियों में सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों की जमकर पिटाई की. इसके बाद उनके पास से एक लाख रुपए, जमीन के पेपर, सोने की चेन, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए.

Last Updated : Jan 29, 2023, 12:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details