बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दिल्ली पुलिस के जवान को लिफ्ट देने के बहाने लूट लिया और सूनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए. पीड़ित जवान शाहजहांपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है (loot from Police Jawan in Behror).
शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि मुंडावर के माजरी भांडा निवासी विक्रम सिंह ने लूट का मामला दर्ज कराया है . पीड़ित ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में कार्यरत है. वह सोमवार की सुबह करीब चार बजे ड्यूटी पर जा रहा था. सोमवार की अल सुबह शाहजहांपुर फ्लाई ओवर पर बस का इंतजार कर रहा था. तभी एक कार आई. वे दिल्ली जाने की आवाज देकर बुलाने लगे. गाड़ी में पहले से ही चार लोग सवार थे.