बानसूर. गांव हाजीपुर स्थित ढाणी गुजरावाली में सोमवार रात को तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर घर में घुस कर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने महिला को बंधक बना कर उसके घर में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित 6-7 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पीड़िता शर्मिला देवी ने बताया कि सोमवार रात को तीन बदमाश आए और उसकी कनपटी पर बंदूक लगाकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद महिला को बंधक बनाकर घर से करीब 6-7 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हो गए.
जब महिला ने इसकी सूचना अपने परिजनों को देनी चाही, तो महिला को बदमाश कमरे में बंद करके चले गए. सुबह बड़ी (Loot at gunpoint in Bansur) संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और सूचना पर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जानकारी ली. वहीं कमरे में देखा तो दो संदूक के ताले टूटे हुए थे और सामान इधर-उधर फैला हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार सोमवार रात को महिला जब अपने बच्चे के साथ बाहर सो रही थी, उसी समय तीन नकाबपोश बदमाश आए.