अलवर. जिले में लंबे समय से लंबित मामलों के निस्तारण के लिए 13 मई को लोक अदालत आयोजित होगी. इसमें आपसी विवाद, रेवेन्यू, लेनदेन सहित सभी सरकारी विभाग से जुड़े मामलों का निस्तारण किया जाएगा. अभी तक जिले भर से 2000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.
अलवर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. यह लोक अदालत 13 मई को अलवर न्यायालय परिसर में आयोजित की जाएगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीना अवस्थी ने बताया कि हर बार लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है. लेकिन इस बार 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी. इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसमें पक्षकारों को बुलाकर उनसे समझाइश कर मामलों में राजीनामा करने की कार्रवाई की जाती है. जिससे 13 मई को अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो सके.