राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lok Adalat: 13 मई को अलवर में लगेगी लोक अदालत, पुराने मामलों का होगा निस्तारण - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण

अलवर में 13 मई को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.

Lok Adalat in Alwar on May 13 by District Legal Services Authority
Lok Adalat: 13 मई को अलवर में लगेगी लोक अदालत, पुराने मामलों का होगा निस्तारण

By

Published : Apr 15, 2023, 9:56 PM IST

अलवर. जिले में लंबे समय से लंबित मामलों के निस्तारण के लिए 13 मई को लोक अदालत आयोजित होगी. इसमें आपसी विवाद, रेवेन्यू, लेनदेन सहित सभी सरकारी विभाग से जुड़े मामलों का निस्तारण किया जाएगा. अभी तक जिले भर से 2000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं.

अलवर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. यह लोक अदालत 13 मई को अलवर न्यायालय परिसर में आयोजित की जाएगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मीना अवस्थी ने बताया कि हर बार लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है. लेकिन इस बार 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी. इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसमें पक्षकारों को बुलाकर उनसे समझाइश कर मामलों में राजीनामा करने की कार्रवाई की जाती है. जिससे 13 मई को अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो सके.

पढ़ेंःरामगढ़ में लोक अदालत का आयोजन, दो भाइयों में चल रहे जमीनी विवाद हुआ खत्म

उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के मामलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है, वो लोक अदालत में आकर अपने मामलों का निस्तारण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्री काउंसलिंग हर न्यायालय और तालुका पर होगी. लोगों में लोक अदालत को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले भर से बड़ी संख्या में लोग लोक अदालत में अपने मामलों का निस्तारण करने के लिए आवेदन कर रहे हैं. अब तक जिलेभर से 2000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. इन मामलों की संख्या 5000 के आसपास पहुंचने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details