रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ कस्बे में वस्तुओं के उचित मूल्य से अधिक वसूली को लेकर उपभोक्ता मामले विभाग और नियंत्रण विधिक माप विज्ञान की टीम मंगलावर को रामगढ़ कस्बे में डिकॉय ऑपरेशन के लिए पहुंची. टीम में शामिल रसद निरीक्षण रवि जादौन और सहायक नियंत्रण अधिकारी महेश शर्मा ने तहसील के समीप इमरान निवासी डोली की दुकान पर बोगस ग्राहक को भेजकर सिगरेट और गुटका आदि की रेट के लिए भेजा.
जांच के दौरान रेट सामान्य मिली. इस बीच अधिकारी की कार्रवाई से सभी दुकानदार सचेत हो गए. साथ ही इस कार्रवाई के कारण कोरोना गाइडलाइन के अनुसार लगभग सभी दुकान मालिक दुकान बंद कर चले गए थे. बता दें कि कार्रवाई के दौरान बाजार में हड़कंप मच गया. दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भागने लगे. टीम अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर और जिला रसद अधिकारी के आदेश अनुसार यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.