राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: रामगढ़ में उपभोक्ता मामले विभाग के डिकॉय ऑपरेशन से बाजार में हड़कंप, दुकानदार दुकान बंद कर भागे - Logistics Department Ramgarh

वस्तुओं के उचित मूल्य से अधिक वसूली को लेकर उपभोक्ता मामले विभाग और नियंत्रण विधिक माप विज्ञान की टीम रामगढ़ कस्बे में डिकॉय ऑपरेशन के लिए पहुंची. जहां टीम की ओर से लागातार बाजारों में एमआरपी से अधिक रेट लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा कई दुकानों पर तंबाकू, गुटखा जैसी वस्तुओं पर कालाबजारी की जा रही है.

rajasthan latest news,  Alwar Ramgarh latest news
डिकॉय ऑपरेशन से बाजार में हड़कंप

By

Published : Apr 27, 2021, 3:40 PM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ कस्बे में वस्तुओं के उचित मूल्य से अधिक वसूली को लेकर उपभोक्ता मामले विभाग और नियंत्रण विधिक माप विज्ञान की टीम मंगलावर को रामगढ़ कस्बे में डिकॉय ऑपरेशन के लिए पहुंची. टीम में शामिल रसद निरीक्षण रवि जादौन और सहायक नियंत्रण अधिकारी महेश शर्मा ने तहसील के समीप इमरान निवासी डोली की दुकान पर बोगस ग्राहक को भेजकर सिगरेट और गुटका आदि की रेट के लिए भेजा.

डिकॉय ऑपरेशन से बाजार में हड़कंप

जांच के दौरान रेट सामान्य मिली. इस बीच अधिकारी की कार्रवाई से सभी दुकानदार सचेत हो गए. साथ ही इस कार्रवाई के कारण कोरोना गाइडलाइन के अनुसार लगभग सभी दुकान मालिक दुकान बंद कर चले गए थे. बता दें कि कार्रवाई के दौरान बाजार में हड़कंप मच गया. दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भागने लगे. टीम अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर और जिला रसद अधिकारी के आदेश अनुसार यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

पढ़ें:24 घंटे में शुरू करें गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर : जिला कलेक्टर

इसके अलावा जिले के अंदर कई कस्बों में रसद विभाग की ओर से कार्रवाई की गई थी. कार्रवाई के दौरान एमआरपी से अधिक रेट लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई. जिले में सबसे ज्यादा तंबाकू, गुटखा जैसी वस्तुओं पर दुकानदार की ओर से कालाबजारी की जा रही है.

जिनको रोकने के लिए टीम इसी प्रकार अधिक रेट लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. रसद विभाग के रवि जादौन को रामगढ़ विधानसभा जांच अधिकारी के रूप में लगाया गया है, जो रामगढ़ कस्बे में अधिक रेट लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details