भिवाड़ी (अलवर). कोरोना वायरस के तेजी से फैलने की दशा को देखते हुए समस्त भारत में लॉकडाउन किए जाने के बाद से मजदूर तबका मुश्किल में पड़ गया है. लॉकडाउन के बाद सभी श्रमिक दूसरे प्रदेशों में से अब अपने घर लौटना चाहते हैं.
सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर श्रमिक हरियाणा से राजस्थान में तो कुछ राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में उद्योग नगरी भिवाड़ी में हरियाणा की ओर से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने जलपान की व्यवस्था की है.
साथ ही भिवाड़ी में कुछ भामाशाह ने चाय, बिस्किट, पानी और बच्चों के लिए दूध की सहायता दी. दिनों दिन बढ़ती आ रही इस समस्या को लेकर आज प्रशासन ने भी इन बेसहारा श्रमिकों की सुध ली. जो श्रमिक दूसरे राज्यों से आकर भिवाड़ी में रोजगार कर रहे हैं, उनके लिए कॉलोनीवासियों से आग्रह किया गया कि वह अगले कुछ माह के लिए उनसे किराया वसूल ना करें.