राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में लॉक डाउन को लेकर गली-मोहल्ले के बाहर बैरिकेडिंग, कर्फ्यू जैसे हालात - अलवर में लॉक डाउन

अलवर में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जिले के सभी गली, मोहल्ले और चौराहों के बाहर बैरिकेडिंग लगाई है. अलवर पुलिस के 80 प्रतिशत सिपाही लॉक डाउन को सफल बनाने में लगे हुए हैं.

Lock down due to corona
अलवर में लॉक डाउन को लेकर गली-मोहल्ले के बाहर बैरिकेडिंग

By

Published : Mar 24, 2020, 5:38 PM IST

अलवर. जिल में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लॉक डाउन के तीसरे दिन पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए एक नए तरीके से पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था का जाल बिछाया है. सभी गली, मोहल्ले और चौराहों कस्बे के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई है. बताया जा रहा है कि इस बैरिकेडिंग को पर कर किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है. केवल बीमार या गंभीर मरीजों को आने-जाने की अनुमति दी गई है.

अलवर में लॉक डाउन को लेकर गली-मोहल्ले के बाहर बैरिकेडिंग

अलवर पुलिस की ओर से 80 प्रतिशत सिपाही कोरोना वायरस संबंधित ड्यूटी में लगे हुए हैं. इसके अलावा अलवर पुलिस को मिले 170 होमगार्ड और आरएसी की एक कंपनी सहित अन्य संसाधन भी इसी कार्य में लगाए गए हैं. इस दौरान पुलिस की ओर से लगातार शक्ति बरती जा रही है.

यह भी पढ़ें-लॉक डाउनः अलवर पुलिस ने सड़कों पर निकलने वाले वाहनों को किया जब्त, कई लोग गिरफ्तार

जिले की सीमाओं के अलावा शहर के बाहरी हिस्सों में भी पुलिस गश्ती कर रही है. 24 घंटे लगातार सभी नाकों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं. वहीं सभी नाकों पर मेडिकल टीम भी मौजूद है. अलवर जिले और शहर में आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी इसको लेकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details