राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों के विरोध में उतरे स्थानीय लोग, प्रशासन से की बैरिकेड्स हटाने की मांग - कृषि कानून

राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को बॉर्डर के आसपास के ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर महापंचायत की, जिसमें फैसला लिया कि बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को यहां से हटाया जाए. उन्होंने हरियाणा प्रशासन से बैरिकेड्स हटाने की मांग की, ताकि हाईवे को चालू करवाया जाए.

Villagers Oppose Farmer Movement, Opposition to Farmers Movement
किसानों के विरोध में उतरे स्थानीय लोग

By

Published : Jan 28, 2021, 3:14 PM IST

बहरोड़ (अलवर).राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण लामबंद होकर सैकड़ों की संख्या में इक्कठे हुए और महापंचायत की. जिसमें फैसला लिया कि बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को यहां से हटाया जाए, वरना स्थानीय लोग कुछ भी कर सकते हैं. इसके बाद सभी लोग किसानों के खिलाफ विरोध जताते हुए बॉर्डर की ओर नारे लगाते हुए चल दिए.

किसानों के विरोध में उतरे स्थानीय लोग

26 जनवरी को दिल्ली में किसानों द्वारा लाल किले पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा लगाने के बाद लोग किसानों के विरोध में उतर आए हैं और जमकर विरोध कर रहे हैं. बीती शाम को भी हरियाणा के धारूहेड़ा पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया था.

पढ़ें-किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, पासपोर्ट सरेंडर की तैयारी

जिसके बाद हरियाणा प्रशासन द्वारा वहां से धरना दे रहे किसानों का धरना खत्म करवा कर हाईवे खाली करवा दिया था. गुरुवार को राजस्थान हरियाणा बॉर्डर के आस पास के ग्रामीण विरोध जताते हुए धरना स्थल पर पहुंचे और कहा कि हरियाणा प्रशासन जल्द से जल्द बैरिकेड्स हटाए, ताकि हाईवे को चालू करवाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details