बहरोड़ (अलवर).राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण लामबंद होकर सैकड़ों की संख्या में इक्कठे हुए और महापंचायत की. जिसमें फैसला लिया कि बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को यहां से हटाया जाए, वरना स्थानीय लोग कुछ भी कर सकते हैं. इसके बाद सभी लोग किसानों के खिलाफ विरोध जताते हुए बॉर्डर की ओर नारे लगाते हुए चल दिए.
26 जनवरी को दिल्ली में किसानों द्वारा लाल किले पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा लगाने के बाद लोग किसानों के विरोध में उतर आए हैं और जमकर विरोध कर रहे हैं. बीती शाम को भी हरियाणा के धारूहेड़ा पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया था.