अलवर. जिले के निकाय चुनाव का परिणाम घोषणा के बाद अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में बोर्ड बनाने में निर्दलीयों की अहम भूमिका रहेगी. भाजपा और कांग्रेस की नजर अब निर्दलीयों पर लगी है.
निकाय चुनाव के परिणाम घोषित अलवर में नगर परिषद की कुल 65 सीट हैं. इनमें से कांग्रेस को 20 सीटों पर जीत हासिल हुई. भाजपा को 27 और निर्दलीयों के कब्जे में 18 सीटें आई. इसी तरह से भिवाड़ी की बात करें तो भिवाड़ी के कुल 60 वार्डों में से कांग्रेस ने 23 सीट, भाजपा 23 सीट, बसपा 2 और निर्दलीयों ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है.
थानागाजी में कुल 25 वार्डों में से कांग्रेस 10, भाजपा 9 और निर्दलीय 6 सीटों पर जीत कर आए हैं. तीनों ही जगह पर भाजपा और कांग्रेस की तरफ से निर्दलीयों से संपर्क करने का काम चल रहा है. बोर्ड बनाने में निर्दलीयों की अहम भूमिका रहेगी.
यह भी पढ़ें. निकाय चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब सभापति की दौड़ शुरू
अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई है. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता लोगों से जन संपर्क करते हुए नजर आएं. निकाय चुनावों के परिणाम आते ही सड़कों पर ढ़ोल-नगाड़े बजने लगे. साथ ही लोग जश्न में झूमते हुए नजर आएं. ऐसे में कार्यकर्ताओं के अंदर खासा जोश नजर आया.