बहरोड (अलवर). जवानों के बलिदान को 1 साल पूरा होने पर शाहजहांपुर के शहीद पार्क में हजारों युवाओं ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए युवाओं ने भारत माता की जय और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले को 1 साल पूरा हो गया है. साल पहले हुए इस हमले में देश ने अपने 40 जवानों को खो दिया था.
पुलवामा का एक साल: अलवर में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, जलाए 251 दीप
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले को आज एक साल हो गए है. इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. जिनको याद करते हुए बहरोड़ कस्बे के शाहजहांपुर के शहीद पार्क में हजारों युवाओं ने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पुलवामा आतंकी हमले की बरसी
इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नौजवानों और बुजुर्गों की भीड़ उमड़ पडी. श्रद्धांजलि सभा मे आए सभी लोगों ने नम आंखों से वीर शहीदों को याद कर दो मिनट का मौन धारण किया. आपको बता दें कि जब पुलवामा अटैक हुआ था उसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था.