बहरोड़ (अलवर). शराब ठेकेदार मोहलड़िया निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल ने बताया कि उसका टोकस होटल के पास शराब ठेका है, जहां पर नीमराणा पुलिस थाने के सिपाही सतीश और संजय 15 दिन से महंगी ब्रांड की शराब लेने के लिए जाते थे. जब सेल्समैन उनसे रुपये मांगते तो वह अपने आपको नीमराणा एसएचओ बताकर ठेका बंद करने की धमकी देते थे.
ऐसे में बुधवार रात को करीब साढ़े सात बजे दोनों शराब लेने के लिए आए और जब सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया तो वह उनके साथ मारपीट करने लगे. वहीं, दोनों सिपाहियों ने उसे शराब ठेके पर ही पीटा तथा बाद में नीमराणा पुलिस थाने में लाकर भी पीटा. जिसकी शिकायत उसने नीमराणा डीएसपी, एएसपी व भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी को भेजी है.