भिवाड़ी (अलवर).कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है. वहीं अपनी-अपनी ड्यूटी को बड़ी ही मुस्तैदी से निभा रहे तमाम कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए अलवर के भिवाड़ी में सामाजिक संस्था आगे आ रही हैं. पुलिस, प्रशासन और मीडिया के स्वास्थ की चिंता करते हुए रविवार को लॉयन्स क्लब भिवाड़ी के सदस्यों ने सैनिटाइजर और खानपान के सामग्री की कीट भेंट की. जिसमें छाछ, पनीर, बिस्किट आदि सामान थे.
हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर तैनात दोनों राज्यों की पुलिस के लिए पुलिस उप अधीक्षक हरिराम कुमावत की मौजूदगी में क्लब के सदस्यों ने जरुरी सामान के किट भेंट किए और सचेत रहने का संदेश भी दिया.