अलवर.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला सेशन न्यायाधीश संख्या एक के द्वारा 9 नवम्बर तक चलने वाले विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम का कस्बे के गंज रोड़ स्थित इंस्टीट्यूट परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उसका शुभारंभ किया गया.
विधिक साक्षरता शिविर में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 संतोष कुमार मित्तल व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोरमा मीणा ने इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं को बाल विवाह, भ्रूण हत्या, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, महिला एवं बालिका अपराध के प्रति सजगता एवं कारागृहों में बंद बंदी जिनके पास मुकदमा लड़ने के लिए अधिवक्ता उपलब्ध ना हो, उन्हें विधिक सेवा समिति द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध कराना, मानव तस्करी सहित वर्तमान में घटित हो रहे साइबर क्राइम से बचाव सहित अनेक विषयों पर कानूनी जानकारी प्रदान की.