अलवर. 2 सितंबर से अलवर सहित पूरे प्रदेश में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पट्टा वितरण प्रक्रिया शुरू होगी. पूरे प्रदेश में इस साल 10 लाख पट्टे वितरण की योजना तैयार की गई है. पट्टे वितरण में किन नियमों के तहत लोगों को पट्टे दिए जाएंगे. किस तरह की छूट लोगों को इस बार मिलेगी. सरकार में कैबिनेट की तरफ से अलवर में नई गाइडलाइन तैयार की गई है. यूडीएच मंत्री इस नई नीति को अंतिम रूप दे रहे हैं. इन नए नियमों के आधार पर पूरे प्रदेश में लोगों को पट्टे वितरित किए जाएंगे.
अलवर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की वर्कशॉप चल रही है. इसमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal), यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी अलवर में मौजूद रहे. शुक्रवार रात 10 बजकर 30 मिनट से देर रात 3 बजकर 10 मिनट तक यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा (Kunji Lal Meena) और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई.
बैठक में पूरे प्रदेश में पट्टा वितरण के लिए नई गाइडलाइन बनाई गई. जिसमें कैबिनेट से किन बिंदुओं पर छूट लेनी है, किस आधार पर पट्टे वितरण किए जाएंगे. पट्टा वितरण प्रक्रिया में किस वर्ग को राहत दी जाएगी. किन नियमों पर कानून के तहत पूरी प्रक्रिया हो गई.
यह भी पढ़ें.प्रदेश में ई-ऑक्शन से 564 करोड़ रुपए आरक्षित राशि के 74 रॉयल्टी ठेकों की नीलामी प्रक्रिया आरंभ
इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. ये बैठक 4 घंटे 40 मिनट तक चली इस बैठक में पूरे प्रदेश के लिए पट्टा वितरण की नीति तैयार की गई. प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने शनिवार को अलवर के मिनी सचिवालय (Alwar Mini Secretariat) के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी.