बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ कस्बे में मंगलवार को दो गुट आपसी विवाद के कारण आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और लाठीभाटा जंग हुई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामले में करीब 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.
अलवर: बहरोड़ में दो गुटों के बीच लाठीभाटा जंग, 6 घायल - लाठीभाटा जंग
अलवर के बहरोड़ में मंगलवार को आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच लाठीभाटा जंग शुरू हो गई. घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए हैं.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह बच्चों में आपस में विवाद हो गया था, जिसके बाद सुबह से ही लड़ाई-झगड़ा चल रहा था. लेकिन, शाम को अचानक से पत्थरबाजी और लाठीभाटा जंग शुरू हो गया.
थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि बंजारा समाज के लोगों में आपसी कहासुनी का मामला था. शाम को अचानक दोनों गुटों में पत्थरबाजी शुरू हो गई. मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है.