अलवर. रामगढ़ क्षेत्र में फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि मकान मालिक ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (minor raped in Ramgarh) किया. आरोपी ने पीड़िता को नशीली गोली देकर अश्लील वीडियो बना ली. जिसकी धमकी देकर वह पीड़िता का शोषण करता रहा.
पीड़िता और उसके परिजन आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस थाने रामगढ़ (Ramgarh Police) पहुंचे लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. जिसके बाद परिजनों ने अलवर एसपी से न्याय की गुहार लगाई. उसके बाद रामगढ़ थाने में पीड़िता के चाचा ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. आरोपी पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि पीड़िता के पिता पैर से विकलांग हैं, जो किराए पर कमरा लेकर अपने परिवार के साथ कई महीनों से रह रहे थे. उसी मकान में मकान मालिक भी साथ रहता है. एक दिन आरोपी मकान मालिक ने मेरे भाई की पुत्री को नशीली गोली पिला दी. जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई. मकान मालिक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि मैंने तेरी वीडियो बना ली है. अगर किसी को बताया तो वायरल कर दूंगा.