राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Land dispute in Behror: बहरोड़ में जमीनी विवाद को लेकर पूर्व सैनिक पर हमला

जिले के मांचल गांव में जमीनी विवाद के चलते एक पूर्व सैनिक को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया. इस मामले पर पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया (Attack on former soldier in Behror) है. विवाद का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वाईरल.

land dispute in Behror
बहरोड जमीनी विवाद को लेकर पूर्व सैनिक पर हमला

By

Published : May 16, 2022, 1:24 PM IST

Updated : May 16, 2022, 2:28 PM IST

बहरोड.जिले के मांचल गांव में जमीनी विवाद के चलते एक पूर्व सैनिक को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया. पीड़ित जब ट्रैक्टर से बच गया तो महिला और पुरुषों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना 8 मई की है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित राज सिंह यादव ने बताया कि कोर्ट में उसके चाचा के साथ जमीन को लेकर एक मामला चल रहा है. स्टे होने के बावजूद भी आरोपियों ने खेत जोतने का प्रयास किया. जब राज ने विरोध किया तो कुंवर सिंह ने उस पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास (Attack on former soldier in Behror) किया. पीड़ित राज सिंह ने बताया की मामला 8 मई की सुबह का है. कुंवर सिंह और उसके परिवार के लोग अचानक खेत में आकर जबरन जमीन पर खेत जोतने लगे. पीड़ित ने बताया कि महिलाओं और पुरुषों ने उस पर लाठी-डंडों से भी हमला किया.

बहरोड़ में जमीनी विवाद को लेकर पूर्व सैनिक पर हमला

पढ़ें.Bharatpur Murder Case: 86 बीघा जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

राज सिंह भारतीय नौसेना में 15 साल नौकरी करने के बाद 2001 में रिटायर्ड होकर घर आ गया था. जिसके बाद से वह मर्चेंट नेवी में काम कर रहा है. उसका बेटा भी मर्चेंट नेवी में है, जो ड्यूटी पर है. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़ित राज सिंह ने बताया कि उनके दादा तीन भाई थे, जिनमें जमीन का बंटवारा हो गया था, उसकी ढाई बीघा जमीन सड़क के किनारे थी, जिसकी वजह से जमीन की कीमत भी ज्यादा थी. इसी बात पर दूसरे पक्ष के लोग उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे.

Last Updated : May 16, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details