बहरोड.जिले के मांचल गांव में जमीनी विवाद के चलते एक पूर्व सैनिक को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया. पीड़ित जब ट्रैक्टर से बच गया तो महिला और पुरुषों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले में पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना 8 मई की है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित राज सिंह यादव ने बताया कि कोर्ट में उसके चाचा के साथ जमीन को लेकर एक मामला चल रहा है. स्टे होने के बावजूद भी आरोपियों ने खेत जोतने का प्रयास किया. जब राज ने विरोध किया तो कुंवर सिंह ने उस पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास (Attack on former soldier in Behror) किया. पीड़ित राज सिंह ने बताया की मामला 8 मई की सुबह का है. कुंवर सिंह और उसके परिवार के लोग अचानक खेत में आकर जबरन जमीन पर खेत जोतने लगे. पीड़ित ने बताया कि महिलाओं और पुरुषों ने उस पर लाठी-डंडों से भी हमला किया.