बहरोड़.बहरोड़ विधानसभा के जैतपुर गांव में श्याम बाबा का लक्खी मेला (lakhi shyam mela) आज से शुरू हो गया है. गांव में स्थित प्राचीन शीश के दानी श्रीश्याम मंदिर में 14-15 मार्च को मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में शामिल होने के लिए लाखों की तादात में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. पिछले दो सालों से कोरोना को लेकर भक्त श्याम बाबा का दीदार नहीं कर पा रहे थे.
हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के जैतपुर गांव का मंदिर महाभारत काल से देशभर के लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना हुआ है. यही कारण है कि मेले में आसपास के गांवो के साथ-साथ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, मुंबई, महाराष्ट, कोलकत्ता सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से भक्त बाबा के दर्शन करने आते हैं.
दर्शन, भंडारे के साथ चिकित्सा कैंप की भी व्यवस्था:भक्त हाथों में श्याम पताकाएं और श्याम निशान उठाकर दरबार में हाजरी लगाने भारी संख्या में जुट रहे हैं. मेले में भीड़ ज्यादा होने के कारण सुरक्षा, दर्शन, पंक्ति, भंडारे, सतसंग, जागरण और अन्य तरह की सुविधाओं को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. इसके अलावा मेले में चिकित्सा कैम्प भी लगाए हैं.
खाटू के बाद जैतपुर धाम दूसरा सबसे बड़ा श्याम भक्तों के आस्था का स्थल बनता जा रहा है. कोरोना से पहले भी यहां करीब ढाई-तीन लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के स्थान पर ध्वज चढ़ाकर अपनी मन्नतें मांगी थी. कोरोना के कारण भक्त श्याम का दीदार नहीं कर पा रहे थे. इस बार मेले के शुरूआत में ही भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला. यह मेला 13 मार्च से ही शुरू हो गया था, जबकि मुख्य मेला आज रहेगा और 15 मार्च द्वादशी तक चलेगा.