राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिट्टी के ढेर में दबकर मजदूर की मौत, सेप्टिक टैंक के लिए गड्ढा खोदते समय हादसा - Labour buried in Bansur

बानसूर में अलवर रोड पर मकान में सेप्टिक टैंक के लिए गड्ढा खोदते समय उसी गड्ढे में दबने से मजदूर (Labour dies after buried in septic Tank pit) की मौत हो गई. मजदूर को करीब आधे घंटे की मश्क्कत के बाद गड्ढे से निकाला गया था.

Labour buried in septic Tank pit
गड्ढे में दबने से मजदूर की मौत

By

Published : Sep 11, 2022, 3:51 PM IST

बानसूर (अलवर). क्षेत्र के अलवर रोड पर सवासतिया मंदिर के सामने एक मकान में सेप्टिक टैंक के लिए गड्ढा खोदते समय (Labour dies after buried in septic Tank pit) मिट्टी टूटने से मजदूर उसी गड्ढें में दब गया. मौके पर पहुंची जेसीबी मशीन की मदद से मजदूर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. जिसके बाद मजदूर को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रविवार को मकान में सेप्टक टैंक खोदने का काम किया जा रहा था. इस दौरान मिट्टी टूटने से मजदूर (Accident while digging for septic tank) 10 से 12 फीट गहरे गड्ढे में दब गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बानसूर नगरपालिका की दी. जिसपर मौके पर जेसीबी मशीनों की मदद से मजदूर को निकालने का प्रयास किया गया. करीब 30 मिनट से ज्यादा समय की मशक्कत के बाद मजदूर को निकाला गया. आनन-फानन में मजदूर को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम बबलू बताया जा रहा है.

पढ़ें. जर्जर दीवार ढही, मलबे में दबने से एक श्रमिक की मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details