राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: मालाखेड़ा में श्रम मंत्री ने किया वैक्सीन डिपो का उद्घाटन - tikaram julie

अलवर के मालाखेड़ा में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने सरकारी अस्पताल में वैक्सीन डिपो का शुभारंभ किया. श्रम मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर सरकारी अस्पताल श्यामगंगा में एक चिकित्सक एक्सट्रा लगाने तथा फार्मेसिस्ट का पद सृजित करवाने का भी आश्वासन दिया.

labor minister tikaram julie,  tikaram julie
श्रम मंत्री ने किया वैक्सीन डिपो का उद्घाटन

By

Published : Aug 21, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 4:16 PM IST

मालाखेड़ा (अलवर). जिले के मालाखेड़ा उपखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यामगंगा पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने वैक्सीन डिपो का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी अस्पताल में एक एक्सट्रा डॉक्टर लगाने और फॉर्मेसिस्ट का पद सृजित करने का भी आश्वासन दिया. जच्चा-बच्चा सुरक्षित रहे और अस्पताल में सभी तरह के उपकरणों और सुविधाओं के लिए भी श्रम मंत्री ने आर्थिक मदद की बात कही.

टीकाराम जूली ने विधायक कोटे से 5 लाख रुपए सरकारी अस्पताल को देने की बात कही

श्रम मंत्री ने कहा कि श्यामगंगा अस्पताल में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए 5 लाख रुपए भी विधायक कोटे से देने की घोषणा की. जूली ने कहा कि पहले श्यामगंगा पर इलाज की कोई भी सुविधा नहीं थी. लेकिन अब अस्पताल का नया भवन बन कर तैयार हो गया है. ग्रामीणों की मांग पर श्रम मंत्री ने सरकारी अस्पताल श्यामगंगा पर एक चिकित्सक और लगाने तथा फार्मेसिस्ट का पद सृजित करवाने का आश्वासन दिया.

पढ़ें:साफ सफाई में अलवर देश में 155वीं रैंक पर पहुंचा, बीते साल की तुलना में हुआ सुधार

टीकाराम जूली ने कहा कि भी कहा मालाखेड़ा को तहसील का दर्जा दिलाने की 30 साल पुरानी मांग को सरकार ने पूरा किया है. वहीं पूरे जिले में अगर सबसे ज्यादा पंचायतें अलवर ग्रामीण में बनी हैं. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अनुराग हरित, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरणमल मीणा, विकास अधिकारी कालूराम मीणा और अस्पताल स्टाफ भी मौजूद रहा.

Last Updated : Aug 21, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details