राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में जानें क्या रही आज दिनभर सियासी हलचल - news rajasthan

भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. तो इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने योग्य नहीं है.

अलवर में दिनभर की सियासी हलचल

By

Published : Apr 13, 2019, 9:20 PM IST

अलवर. जनता पर लोकसभा चुनाव का रंग चढ़ने लगा है. तो वहीं जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. राजनीतिक गलियारों में भी चुनावी हलचल पड़ने लगी है. ऐसे में आज का अलवर का चुनावी हार खालसा रोमांचकारी रहा.

भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. तो इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने योग्य नहीं है. कांग्रेस ने बाबा के इस बयान की निंदा की है. तो दूसरी तरफ अलवर आए प्रदेश के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जमकर लोगों में जातिवाद का जहर घोला.

वीडियोः अलवर में ये रही दिनभर की सियासी हलचल

उन्होंने कहा कि वो तो मोदी लहर थी. जिसमें सभी बाबा मोदी बनकर जीत गए. लेकिन एक बाबा किसी का भला नहीं कर सकता है. वहीं 2 दिनों का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण जिला प्रशासन में नामांकन प्रक्रिया नहीं हुई.

सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. तो वहीं 15 तारीख को भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ नामांकन भर सकते हैं व 18 तारीख को कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह नामांकन भरेंगे. नामांकन प्रक्रिया होने के बाद जिले में राष्ट्रीय नेताओं के आने का सिलसिला भी शुरू होगा. तो वहीं कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारक भी अलवर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details