किशनगढ़ (अलवर).राजस्थान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. किशनगढ़बास पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद (Kishangarhbas Police Big Action) कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग यूपी के मथुरा, भरतपुर के कामां व पहाड़ी से अवैध हथियार खरीदती है और अलवर के कोटपूतली, बहरोड़ और हरियाणा में बेचती है. यह हथियार पकड़ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है.
किशनगढ़ बास थाने में एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 28 नवंबर को स्पेशल पुलिस टीम के कांस्टेबल सत्यपाल, राकेश व महेश को सूचना मिली थी कि मुबारिकपुर नौगांवा की तरफ से स्कॉर्पियो कार में हथियार तस्कर आ हे हैं. उनके पास हथियार भी हैं, जो आगे कोटपूतली व बहरोड़ की तरफ जाएंगे. इसके बाद पुलिस ने राबका बिदरका गांव की पहाड़ी के पास नाकाबंदी शुरू की और बीच में ही कार को रुकवा लिया गया.
कार की तलाशी ली तो उसमें 5 देशी पिस्टल व 13 देशी कट्टे के अलावा 41 जिंदा कारतूस मिले. इसके बाद पुलिस ने चारों को अवैध हथियार रखने के जुर्म में आर्म्स एक्ट (Action under Arms Act in kishangarhbas of alwar) के तहत गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच जारी है. इस कार्रवाई में कांस्टेबल सत्यपाल, महेश व राकेश की विशेष भूमिका रही है.
गैंग का मुखिया पिता की हत्या का आरोपी...