राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CORONA: किशनगढ़ SDO और विधायक ने ली सर्व धर्मगुरुओं की बैठक - सरकार की गाईडलाइनों की पालना

अलवर के किशनगढ़बास में उपखण्ड अधिकारी और विधायक ने सर्व धर्मगुरुओं की बैठक ली. इस दौरान प्रशासन ने कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

अलवर की खबर, alwar news
SDO और विधायक ने ली सर्व धर्मगुरूओं की बैठक

By

Published : Apr 24, 2020, 8:54 PM IST

Updated : May 24, 2020, 10:00 AM IST

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास में उपखण्ड कार्यालय परिसर में कोरोना महामारी को लेकर क्षेत्र के समस्त समाज की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा और विधायक दीपचंद खैरिया की अगुवाई में हुई.

इस बैठक में हिन्दु, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी धर्म के धर्मगुरूओं को बुलाया गया. इस दौरान सभी से अपील की गई कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हर सम्भव प्रयास कर इससे लड़ने के लिए हमें सरकार की गाईडलाइनों का पालन करना होगा. प्रशासन ने सर्व समाज के लोगों और सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को बुलाकर कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें- अलवर के नर्सिंग ट्यूटर ने हिंदी में बनाया वीडियो, चिकित्साकर्मी हो सकेंगे जागरूक

उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा नें बताया कि किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को सुनिश्चत करना होगा. इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों और उनके मौलवियों से रमजान माह में सामूहिक नवाज अदा नहीं करने की अपील की गई.

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सीएल शर्मा, विधायक दीपचंद खैरिया, तहसीलदार हेमेंद्र गोयल, पुलिस उपाधीक्षक ताराचंद, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी देवी लाल चौधरी, बीसीएमएचओ डॉ. विवेक भारती, थानाधिकारी विक्रम सिंह, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ओम शंकर वर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे.

Last Updated : May 24, 2020, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details