राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में राजस्थान के किसानों की बड़ी सभा, केंद्र से आरपार की लड़ाई को तैयार - हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे किसान

केंद्र सरकार और किसानों के बीच वार्ता विफल होने के बाद पिछले कई दिनों से राजस्थान के किसान हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर जुटे हुए हैं. रविवार को स्वराज इंडिया पार्टी के नेता जोगेंद्र यादव शाहजहांपुर पहुंचे.

rajasthan farmers meeting in Shahjahanpur alwar, alwar latest hindi news
हरियाणा बॉर्डर पर जमा हुए राजस्थान के किसान...

By

Published : Dec 13, 2020, 7:06 PM IST

बहरोड़ (अलवर).केंद्र सरकार और किसानों के बीच वार्ता विफल होने के बाद पिछले कई दिनों से राजस्थान के किसान हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर इकट्ठा हैं. आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल भी हरियाणा बॉर्डर पर आए थे और उन्होंने किसानों को संबोधित करके केंद्र सरकार को एक सप्ताह का समय दिया था.

स्वराज इंडिया पार्टी के नेता जोगेंद्र यादव शाहजहांपुर पहुंचे...

यह भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में आए योगेंद्र यादव और मेधा पाटकर का दिल्ली कूच....हरियाणा सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

रविवार को स्वराज इंडिया पार्टी के नेता जोगेंद्र यादव शाहजहांपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली ऊंचा सुनती है, इसलिये ऊंचा बोलना पड़ रहा है. किसानों ने हर प्रयास कर लिया, लेकिन अब किसानों को सड़क से बोलना पड़ेगा. केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा दिया है.

यह भी पढ़ें:बेनीवाल को लेकर हरियाणा प्रशासन ने की बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, हाईवे पर लगा लंबा जाम, खैरथल की तरफ रूट डायवर्ट

किसान विरोध है bjp सरकार

बता दें कि शाहजहांपुर में पूरे प्रदेश के किसान जमा हो रहे हैं. यहां से किसान एक साथ दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. इस बार किसान पूरी तैयारी में है. हरियाणा सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने पर रोक लगा दी है. बॉर्डर पर सीआईएसएफ व एनडीआरएफ की तीन टुकड़ियां तैनात की गई है. बीती रात को भी हरियाणा प्रशासन ने हाइवे पर बेरिकेट्स लगवा दिये थे. जिसके बाद हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details