बहरोड़ (अलवर).केंद्र सरकार और किसानों के बीच वार्ता विफल होने के बाद पिछले कई दिनों से राजस्थान के किसान हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर इकट्ठा हैं. आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल भी हरियाणा बॉर्डर पर आए थे और उन्होंने किसानों को संबोधित करके केंद्र सरकार को एक सप्ताह का समय दिया था.
स्वराज इंडिया पार्टी के नेता जोगेंद्र यादव शाहजहांपुर पहुंचे... यह भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में आए योगेंद्र यादव और मेधा पाटकर का दिल्ली कूच....हरियाणा सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात
रविवार को स्वराज इंडिया पार्टी के नेता जोगेंद्र यादव शाहजहांपुर पहुंचे. जहां पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली ऊंचा सुनती है, इसलिये ऊंचा बोलना पड़ रहा है. किसानों ने हर प्रयास कर लिया, लेकिन अब किसानों को सड़क से बोलना पड़ेगा. केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा दिया है.
यह भी पढ़ें:बेनीवाल को लेकर हरियाणा प्रशासन ने की बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, हाईवे पर लगा लंबा जाम, खैरथल की तरफ रूट डायवर्ट
किसान विरोध है bjp सरकार
बता दें कि शाहजहांपुर में पूरे प्रदेश के किसान जमा हो रहे हैं. यहां से किसान एक साथ दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. इस बार किसान पूरी तैयारी में है. हरियाणा सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने पर रोक लगा दी है. बॉर्डर पर सीआईएसएफ व एनडीआरएफ की तीन टुकड़ियां तैनात की गई है. बीती रात को भी हरियाणा प्रशासन ने हाइवे पर बेरिकेट्स लगवा दिये थे. जिसके बाद हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था.