अलवर. जिले के थानागाजी में दलित महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना के विरोध में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अलवर के रूपबास ग्राउंड में एक सभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना करार दिया. साथ ही कहा कि जिन अधिकारियों ने इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई नहीं की उन्हें भी जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए.
किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस तरह की घटना में ना तो कोई भाजपा है और ना ही कोई कांग्रेस. ना कोई हिंदू है और ना कोई मुस्लिम है. इस तरह की घटनाओं में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. मीणा ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया.
थानागाजी गैंगरेप मामले को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत पर साधा निशाना सभा के दौरान मीणा ने कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा देश में आज तक ऐसी घटना कहीं पर नहीं हुई, लेकिन गहलोत राज में अलवर में हुई. उन्होंने अलवर की जनता से आह्वान किया है कि 14 तारीख को दौसा से जयपुर तक एक रैली निकाली जाएगी. जिसमें 50 हजार से अधिक लोग हिस्सा लेंगे. रैली में 10 हजार महिलाएं भी सम्मिलित होगी.
मीणा ने स्पष्ट किया कि अगर गहलोत सरकार 14 तारीख तक कोई कार्रवाई नहीं करती है तो उसके बाद गहलोत के दरवाजे तोड़ दिए जाएंगे. उन्होंने कहा ति इतना जघन्य अपराध होने के बाद भी 7 से 8 दिनों तक मामला दर्ज नहीं हुआ. इस को क्या कहा जाए. किरोड़ी लाल ने कहा कि कुछ दिनों बाद थानेदार ड्यूटी पर आ जाएगा व एसपी भी ड्यूटी करने लगेगा और अगर मजबूत कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपी भी खुलेआम घूमते हुए नजर आएंगे.
उन्होंने कहा कि उन पुलिस वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. जिन लोगों ने पीड़िता को चक्कर कटवाए. उसकी मेडिकल जांच नहीं करवाई, उसका मौका मुआयना नहीं किया व उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. मीणा ने कहा ये सभी अधिकारी भी दोषियों की तरह जेल के पीछे होने चाहिए. साथ ही प्रदेश के गृहमंत्री सीएम गहलोत को भी कार्रवाई में हुई देरी के लिए कठघरे में खड़ा किया. और कहा अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम गहलोत का भी दरवाजा तोड़ दिया जाएगा.