राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

अलवर के गोविंदगढ़ थाने में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला पीड़िता के भाई ने दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

kidnapping of minor in Alwar, rape of minor in Govindgarh
नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म

By

Published : Mar 19, 2021, 8:07 AM IST

अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाने में नाबालिग का अपहरण कर जबरन दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है. मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन करके उनकी तलाश में जुट गई है.

नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म

पीड़िता के भाई ने रिपोर्ट में बताया है कि उसकी बहन शाम करीब 7 बजे शौच के लिए खेत में गई थी, तभी आरोपी पीछे से आए और उसकी बहन के मुंह में नशीली दवा लगा कपड़ा लगा दिया और बोलेरो में बिठाकर अपहरण करके ले गए. किसी अपरिचित जगह ले जाकर आरोपियों ने उसकी अश्लील वीडियो व फोटो ले लिए और किसी को कुछ नहीं बताने के लिए कहा. इसके साथ ही आरोपियों ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर किसी भी बताया तो उसे जान से मार देंगे और उसके वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गोविन्दगढ़ थाने पर उपस्थित होकर नाबालिग के भाई ने 4 नामजद लोगों के खिलाफ अपहरण करके सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि नाबालिग का अपहरण करके उसे होटल में रखा गया और सामूहिक दुष्कर्म किया गया. जिसमें 4 लोगों के नाम सामने आ रहे हैं.

पढ़ें-सिपाही हत्याकांड: STF ने आरोपी को जयपुर से किया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

पुलिस ने 363, 366A, 376D, आईपीसी 504 तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम और जांच अधिकारी ओम प्रकाश मीणा ने मौके पर जाकर बालिका से गहन पूछताछ की और उसका मेडिकल मुआयना कराया गया.

गौरतलब है कि अलवर जिले में महिला उत्पीड़न के मामले इन दिनों तेजी से बढ़े हैं. जिसके सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने बोलते हुए कहा कि लोगों की मानसिकता बहुत खराब हो गई है. जिसका नतीजा यह है कि वह महिलाओं को बराबर सम्मान नहीं दे रहे हैं और आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं. इस मानसिकता को सामाजिक तौर से बदलना होगा और सभी को अपने घर से इसकी शुरुआत करनी होगी, ताकि लोगों में जागरूकता हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details