किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के खोहरा गांव में दूसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव को सील कर दिया गया है. बुधवार को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया.
भिवाड़ी एसपी अमनदीप सिंह ने दौरा कर लिया खोहरा गांव का जायजा खोहरा गांव का दौरा करने के बाद वापस आते समय पुलिस अधीक्षक ने किशनगढ़बास पहुंचकर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों का हाल जाना. इसके बाद उन्होंने बड़सरा से कस्बे के बाजार के बारे में जानकारी ली और मेडिकल की दुकानों के अलावा अन्य दुकाने नहीं खुलवाने के निर्देश दिए.
पढ़ें-लॉकडाउन: अजमेर में हनुमान जयंती महोत्सव के फीके पड़े रंग, नहीं हो पाए आयोजन
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि खोहरा में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस और आरएसी का जाप्ता तैनात किया गया है, जो दो पारियों में काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि जाप्ते को अपने स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए ड्यूटी करने को कहा गया है. साथ ही उन्हें पर्सनल हाइजीन की हिदायतें दी गई हैं.