राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेड़ली पुलिस ने 60 लाख रुपए की अवैध शराब की जब्त - Haryana number 10 wheel truck caught

अलवर के खेड़ली थाना पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद का कंटेनर जब्त किया है. इसमें 400 कार्टून पव्वे, 365 कार्टून हाफ एवं 185 कार्टून बोतल समेत कुल 950 कार्टून मिले.

Khedli police action,  60 lakh liquor seized
60 लाख रुपए की अवैध शराब की जब्त

By

Published : Apr 11, 2021, 11:08 PM IST

अलवर. जिले के खेड़ली थाना पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद का कंटेनर जब्त किया है. इसके साथ ही एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि अलवर साइक्लोन सेल की सूचना पर नदबई मोड़ खेड़ली से नाकेबंदी के दौरान हरियाणा नंबर का 10 चक्का ट्रक चेक किया गया जिसमें हरियाणा मार्का की शराब भरी हुई थी. इसमें 400 कार्टून पव्वे, 365 कार्टून हाफ एवं 185 कार्टून बोतल समेत कुल 950 कार्टून मिले.

पढ़ें:जयपुर: जोबनेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

चालक से लाइसेंस के बारे में पूछा तो उन्होंने लाइसेंस नहीं दिखाया. पुलिस ने ट्रक के चालक अफजल खां पुत्र अमीना का को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि यह शराब पंजाब से लेकर आ रहा था जिसे झांसी मध्य प्रदेश तक पहुंचाना था. रास्ते में चेकिंग के दौरान आर्मी के सामान की बिल्टी दिखाता था जिसे आर्मी का सामान होने की वजह से कोई संदेह ना करे. पुलिस ने बताया कि यह शराब हरियाणा मार्का की थी जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये है.

अवैध शराब की धरपकड़ के दौरान गठित की गई टीम में खेड़ली थाना अधिकारी सज्जन कुमार,साइक्लोन सेल प्रभारी अजय सिंह, कॉन्स्टेबल सतीश कुमार, सुरेश चंद,विष्णु, रोहिताश संजय कुमार, विजेंद्र,अमित कुमार एवं करण सिंह मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details