अलवर. जिले के थानागाजी में एक युवती के साथ हुई गैंगरेप घटना के विरोध में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. अलवर के रूपबास में शनिवार को एक सभा के दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी दी जाए. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर सिस्टम में सरकार को सबक सिखाना है तो उसके लिए कमर कसकर सड़क पर आना होगा.
वहीं इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की मदद के लिए लोगों को भी आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि अपराधियों व राज को सबक सिखाना है तो कमर कस के सड़क पर आना होगा. उन्होंने कहा उनका उद्देश्य अलवर, दौसा को घेरना नहीं है. इन जगहों पर जिला कलेक्टर बैठते हैं. इस मामले में जिला कलेक्टर क्या करेगा, जब जिस मामले में खुद मुख्यमंत्री, गृहमंत्री भागीदार हो और बड़े अफसर, बड़े राजनेता मिले हुए हो, जहां खादी और खाकी एक हो गई है. उन्होंने कहा कि जहां खादी और खाकी एक हो जाए तो वहां न्याय की आस नहीं है.