रानीवाड़ा (जालोर). जिले के करड़ा थानाधिकारी प्रकाशचंद्र ने सेवाड़ा गांव में स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पुजारियों की बैठक ली. बैठक में कोविड-19 के नियमों की पालना करने के लिए पाबंद करने को लेकर बातचीत की गई. थानाधिकारी प्रकाशचंद्र ने पुजारियों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व मास्क लगाकर रखने की बात कही.
साथ ही मंदिर परिसर में दर्शनार्थ आने वाले लोगों को भीड़ नहीं करवाने की बात कही गई. इस दौरान करड़ा थानाधिकारी प्रकाशचंद्र ने पुजारियों को कहा कि पूरे विश्व में इस समय कोरोना वायरस को लेकर पूरी सावधानियां बरती जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है, कि धार्मिक स्थल में नागरिक एकत्रित न हो.
थानाधिकारी ने कहा कि सभी लोग अपने घरों से ही पूजा आदि करें. वहीं उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर एक बार में एक या दो व्यक्ति ही जा सकते हैं. इसी प्रकार इस माह लगने वाले सभी प्रकार के धार्मिक मेले व उत्सव पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. थानाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इन कदमों से किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं है.
पढ़ें:जालोर : डिस्कॉम की बड़ी कार्रवाई...बिजली चोरी करने वालों से वसूले 1.25 करोड़
बल्कि इस विश्वव्यापी महामारी को इसी स्तर पर रोकने के लिए सरकार की हिदायतों के अनुसार उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा कि जब तक बहुत ज्यादा आवश्यक न हो तब तक लोग यहां एकत्रित न हो, यह फैसला जनता के हित में लिया गया है. इसे स्वेच्छा से सभी नागरिक पूरी जिम्मेदारी के साथ लागू करें. इस अवसर पर पूजारियों ने भी कोविड-19 का पालन करने की सहमति दी.