राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bribe Case : एसीबी ने कानूनगो को 11 हजार रुपए रिश्वत लेते किया ट्रैप...

अलवर के बानसूर में एसीबी ने एक कानूनगो को 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Kanungo arrested taking bribe in Alwar) है. कानूनगो ने परिवादी से हक त्याग, बैंक जमाबंदी से नाम हटाने और विरासत में नाम चढ़ाने की एवज में 12 हजार रुपए मांगे थे. हालांकि, वह 11 हजार पर मान गया था.

Kanungo arrested taking bribe in Alwar
Bribe case: एसीबी ने कानूनगो को 11000 रुपए रिश्वत लेते किया ट्रैप

By

Published : Oct 10, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 9:17 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर की ग्राम पंचायत नांगल लाखा के गांव बासड़ी में कानूनगो अशोक गुर्जर को एसीबी की टीम ने 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया (Kanungo arrested taking bribe in Alwar) है. कानूनगो ने परिवादी से जमाबंदी में बैंक से लोन हटाने तथा हक त्याग एवं विरासत नाम चढ़ाने की एवज में 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. परिवादी ने 11 हजार रुपए देने तय किए.

जानकारी के अनुसार, परिवादी महेंद्र गुर्जर ने इस संबंध में अलवर एसीबी में 30 सितंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए कानूनगो को एसीबी ने घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. कानूनगो ने परिवादी से हक त्याग, बैंक जमाबंदी से नाम हटाने और विरासत में नाम चढ़ाने की एवज में 12 हजार रुपए मांगे थे.

कानूनगो 11 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पढ़ें:ACB Action In Jodhpur: शिक्षा विभाग का प्रशासनिक अधिकारी 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Last Updated : Oct 10, 2022, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details