बहरोड़ (अलवर). में रविवार को बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट का मामला समाने आया है. इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी उपखण्ड अधिकारी ऑफिस पहुंचे और एसडीएम संतोष कुमार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन दिया.
वहीं इस मामले में एक्सईएन रमाकांत शर्मा ने बताया कि रविवार को कनिष्ठ अभियंता शुभेन्द्र यादव के साथ मारपिट की गई थी. जिस पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसके बाद हम सभी विद्युत विभाग के कर्मचारी उपखंड अधिकारी से मिले और एसडीएम को ज्ञापन देकर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने की मांग की गई है.