राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में कनिष्ठ अभियंता से मारपीट, विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने SDM को दिया ज्ञापन - बहरोड़ बिजली विभाग

अलवर के बहरोड़ में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट का मामला समाने आया है. इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एसडीएम संतोष कुमार को ज्ञापन दिया. साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

Alwar news, Junior engineer beaten, अलवर समाचार
बहरोड़ में कनिष्ठ अभियंता से मारपीट

By

Published : Jan 6, 2020, 7:03 PM IST

बहरोड़ (अलवर). में रविवार को बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ मारपीट का मामला समाने आया है. इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी उपखण्ड अधिकारी ऑफिस पहुंचे और एसडीएम संतोष कुमार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन दिया.

बहरोड़ में कनिष्ठ अभियंता से मारपीट

वहीं इस मामले में एक्सईएन रमाकांत शर्मा ने बताया कि रविवार को कनिष्ठ अभियंता शुभेन्द्र यादव के साथ मारपिट की गई थी. जिस पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसके बाद हम सभी विद्युत विभाग के कर्मचारी उपखंड अधिकारी से मिले और एसडीएम को ज्ञापन देकर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें- अलवर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

वहीं इस मामले एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट की गई थी, जो निंदनीय है. जल्द ही आरोपी को पुलिस पकड़कर कार्रवाई करगी. साथ ही आगे किसी भी कर्मचारी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं हो इसके लिए प्रसासन सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details