राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालकनाथ हरियाणा से भीड़ लाकर अलवर की जनता को भ्रमित कर रहे हैं:भंवर जितेंद्र सिंह - vote

अलवर लोकसभा सीट पर 6 मई सोमवार को मतदान होना है. ऐसे में अलवर में भी चुनाव प्रचार थम गया है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह ने एक प्रेसवार्ता करते हुए बाबा बालक नाथ पर कई आरोप लगाए.

कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह पत्रकारों से वार्ता करते हुए

By

Published : May 5, 2019, 2:08 PM IST

अलवर.लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है. इसलिए 4 मई को अलवर में चुनाव प्रचार थम गया है. अलवर में आरोपों का सिलसिला थम चुका है अब घर घर जा कर जनसंपर्क किया जा रहा है. इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ का अलवर में वोट नहीं है. वो रोहतक में वोट डालेंगे. ऐसे में वो अलवर की जनता से कैसे वोट मांग सकते हैं.

बाबा बालक नाथ अलवर में नहीं डाल पाएंगे वोट: जितेंद्र सिंह

वहीं उन्होंने कहा कि उनके चुनाव में हरियाणा के लोग लगे हुए हैं. हरियाणा से भीड़ लाकर अलवर की जनता को भ्रमित किया जा रहा है. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा के चुनाव प्रचार से लेकर सभी काम हरियाणा के लोग कर रहे हैं. ऐसे में चुनाव के दौरान माहौल खराब करने का प्रयास भी किया जाएगा. तो वहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में निर्वाचन विभाग को भी अवगत कराया जाएगा क्योंकि चुनाव प्रचार थमने के बाद बाहरी राज्यों के लोगों को वहां से भेजना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details