जितेंद्र सिंह ने बताया राजस्थान चुनाव में कांग्रेस की जीत का फार्मूला अलवर.पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को अलवर में कहा कि राजस्थान चुनाव में कर्नाटक मॉडल को लागू किया जाएगा. इस दौरान सर्वे के आधार पर टिकट दिए जाएंगे. इस बार कई विधायक व मंत्रियों के टिकट काटे जाएंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री व राहुल गांधी के करीबी जितेंद्र सिंह शुक्रवार को अलवर पहुंचे. अलवर के फूल बाग पैलेस पर उनका स्वागत हुआ. इस मौके पर प्रदेश में जिला स्तर पर जिन लोगों की नियुक्ति हुई, उनका स्वागत किया गया. हाल ही में कांग्रेस प्रदेश कमेटी में जिला कमेटी द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गई हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जितेंद्र सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान जिले के लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं. उन्होंने लोगों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
पढ़ेंःRajasthan Politics : राहुल-खड़गे का 'जिताऊ को टिकट' फॉर्मूला, राजस्थान के उम्रदराज नेताओं के लिए संजीवनी
मीडिया से बातचीत में जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान चुनाव में कर्नाटक मॉडल लागू किया जाएगा. कांग्रेस ने जिस तरह के बदलाव पर फैसले कर्नाटक चुनाव में लिए, उसी तरह से राजस्थान चुनाव में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अलवर सहित प्रदेश में टिकट वितरण के दौरान सर्वे के आधार पर टिकट दिए जाएंगे. इसके अलावा पार्टी की तरफ से फीडबैक प्रक्रिया सहित कई अन्य तरीके अपनाए जा रहे हैं. पार्टी इस बार सितंबर माह के आसपास अपना प्रत्याशी घोषित कर देगी व टिकट दिए जाएंगे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में विधायक व मंत्रियों के टिकट कट रहे हैं.
पढ़ेंःजितेंद्र सिंह ने कहा जिताऊ उम्मीदवार को ही मिलेगा टिकट, गहलोत की बात का किया समर्थन 2 माह पहले फाइनल हो टिकट
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में मजबूत स्थिति में है. गहलोत सरकार की anti-incumbency नहीं है. सभी वर्ग कांग्रेस सरकार को पसंद कर रहा है. सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई हैं. जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा केवल माहौल खराब करने का काम करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अलवर में पानी लाने का काम करेगी. ईआरसीपी जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार चुप है. अलवर में पानी की सबसे बड़ी समस्या है और उस समस्या का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.