अलवर. जिले में लगातार शादी समारोह से सामान चोरी करने वाला गैंग सक्रिय है. शनिवार रात शहर के बिजली घर चौराहे के पास एक मैरिज होम में लग्न कार्यक्रम के दौरान सोने के जेवरात व पैसों से भरा बैग एक बच्ची लेकर फरार हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अलवर में शादी समारोहों में चोरी अलवर शहर में जलदाय विभाग में कार्यरत कर्मचारी गोविंद सिंह के बेटे विनीत का लग्न समारोह था. उनकी पत्नी की साड़ी पर चाशनी गिर गई थी. इस दौरान वो अपनी साड़ी बदलने गई रूम में गई, बैग उनके हाथ में था. बैग में करीब चार लाख के सोने के जेवरात व करीब एक लाख रुपए रखे हुए थे. कमरे में गोविंद की पत्नी ने बैग रख दिया. इस दौरान एक बच्ची आई और बैग लेकर फरार हो गई. बैग में बेटे के शगुन के 50 हजार रुपए भी रखे हुए थे. मामले की जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. शहर विधायक संजय शर्मा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
सीसीटीवी के आधार पर जांच जारी
पुलिस ने मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग चेक की. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग जांच में एक बच्चा और एक महिला जाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उनका चेहरा साफ नहीं है. कोतवाली थाना पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर की तलाश की जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें.जयपुरः ATM कार्ड रिवॉर्ड और मुद्रा लोन के नाम हुई ऑनलाइन ठगी...खबर जानें और सतर्क रहें
अलवर में शादी समारोह से बैग चोरी की यह दूसरी घटना है. दो दिन पहले अलवर के कटी घाटी स्थित पैराडाइज गार्डन से एक बैग चोरी हो गया था. जिसका पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. अलवर में शादी समारोह के दौरान आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं. लेकिन आज तक एक भी मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.