सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई चोरी की वारदात अलवर.राजस्थान मेंअलवर शहर के रोड नंबर दो स्थित एमएस ज्वेलर्स के शोरूम में गुरुवार को एक बड़ी घटना हुई. दोपहर बाद एक पुरुष और महिला बिना नंबर की बाइक पर उनके शोरूम में पहुंचे. गहने देखने के बहाने से व्यक्ति ने 35 तोले सोने की चेन कुछ ही मिनटों में चोरी कर ली. इस चेन की कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है. दोनों की यह करतूत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
चेन चोरी करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. रात के समय शोरूम बंद करने के दौरान ज्वेलर व उसके स्टाफ ने ज्वेलरी का स्टॉक चेक किया. इस दौरान एक चेन स्टॉक में कम मिली. स्टाफ ने शोरूम में चेक किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. रात ज्यादा होने के कारण स्टाफ घर चला गया. वहीं, शुक्रवार सुबह फिर से स्टॉक चेक किया गया व शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की गई.
पढ़ें :ATM loot: लाखों रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़ ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
शोरूम में जगह-जगह अलग-अलग कैमरे लगे हुए हैं, इसलिए सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखने में 7 से 8 घंटों का समय लग गया. शुक्रवार देर शाम बिना नंबर की बाइक पर आए महिला व पुरुष ज्वेलरी देखने के द्वारा चेन चोरी करते हुए पकड़े गए. इस पर तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया, साथ ही शोरूम की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रिकॉर्डिंग में पुरुष और महिला का चेहरा साफ नजर आ रहा है. उनकी फोटो तैयार करके आसपास क्षेत्र के थानों में भेजी गई है. इसके अलावा सर्विलांस व अन्य टीम की मदद से आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. व्यापारी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. दूसरी तरफ व्यापारी ने कहा कि यह बड़े शातिर चोर थे. कुछ ही मिनटों में इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. वैसे तो इस बार पूरा ध्यान रखता है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने घटना को अंजाम दिया, उससे साफ है कि चोर बड़े ही शातिर थे.