राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर बिजली निगम के जेईएन ने जिला पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज - JEN filed assault case against district BJP leader

शाहजहांपुर कस्बे में विद्युत निगम के जेईएन के साथ मारपीट का मामला सामने आया (JEN beaten case in Alwar) है. जेईएन का आरोप है कि बीजेपी के जिला पार्षद का फोन नहीं उठाना उसे भारी पड़ गया. जिला पार्षद ने जेईएन की पिटाई कर दी. इस संबंध में जेईएन ने शाहजहांपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है.

JEN beaten case in Alwar
शाहजहांपुर बिजली निगम के जेईएन ने जिला पार्षद पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

By

Published : Apr 21, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 10:40 PM IST

बहरोड़. शाहजहांपुर कस्बे में विद्युत निगम के जेईएन का बीजेपी के जिला पार्षद का फोन नहीं उठाना भारी पड़ गया. इससे नाराज बीजेपी नेता वेदप्रकाश खबरी ने जेईएन के साथ मारपीट कर डाली. घटना के बाद निगम कर्मचा​रियों में रोष है. पीड़ित जेईएन पवन कुमार ने शाहजहांपुर थाने में मामला दर्ज कराया (JEN filed assault case against district BJP leader) है.

पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि वह सिरायानी के पास 200 फुट रोड पर सरकारी बोरिंग को चैक करने गए था. तभी अलवर के बीजेपी जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी अपने दो साथियों के साथ उसके पास आए और उनका फोन नहीं उठाने को लेकर बहस करने लगे. पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद तीनों ने उसके साथ मारपीट की. मारपीट की सूचना पर विद्युत निगम के अन्य कर्मचारी शाहजहांपुर थाने पहुंचे. विद्युत निगम के कर्मचारियों का कहना है कि अगर कर्मचारियों के साथ ऐसी घटना होगी, तो हम काम कैसे करेंगे. अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो आंदोलन कर बिजली सप्लाई बंद करेंगे.

पढ़ें:अवैध कृषि कनेक्शन हटाने गए विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता पर हमला, घायल जेईएन भरतपुर रेफर

शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने फोन पर बताया कि गुरुवार शाम को जेईएन पवन कुमार थाने पहुंचे और बीजेपी जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी व दो अन्य साथियों के द्वारा फोन नहीं उठाने के बाद मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं जब बीजेपी जिला पार्षद वेद प्रकाश खबरी से इस मामले में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया तो उनका मोबाइल बंद आया.

Last Updated : Apr 21, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details