अलवर.कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के पोस्टर इन दिनों जिले भर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. ऐसे में भाजपा ने इस पर निशाना साधते हुए जितेंद्र सिंह पर चुटकी ली है. भाजपा से नेता और पूर्व श्रम मंत्री जसवंत यादव ने जितेंद्र सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अलवर में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ है. अलवर में जो भी काम हुए, वो वसुंधरा सरकार व केंद्र सरकार ने कराए गए हैं.
पूर्व श्रम मंत्री जसवंत यादव ने जितेंद्र सिंह पर किया हमला, कहा- उन्होंने नहीं कराया कोई काम - जितेंद्र सिंह पोस्टर
अलवर में लगे कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टर इन दिनों जिले में चर्चाओं का विषय है. जिसपर भाजपा ने निशाना साधा है.
अलवर लोकसभा सीट पर आरोपों का दौर जारी है. कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगे हुए हैं. ऐसे में अब प्रदेश के पूर्व श्रम मंत्री जसवंत यादव ने मीडिया के सामने आए और जितेंद्र सिंह ने अलवर में लगे पोस्टर पर अपनी बात कहीं. यादव ने बताया कि जितेंद्र सिंह के अलवर में पोस्टर लगे है. उन पर लिखा है कि 'मैं अलवर का विकास' यह लाइन उन्होंने गलत लिखी है.
यादव ने कहा कि उन्होंने अलवर में कोई भी काम नहीं कराया है. जो भी काम हुए हैं. वो भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए हैं. जसवंत यादव ने कहा कि जितेंद्र सिंह ने चंबल से पानी लाने की योजना, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, हाई स्पीड ट्रेन, हवाई अड्डे सहित कई योजनाओं के बारे में कहा है. जबकि इनमें से एक भी योजना उनके कार्यकाल में शुरू हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि वसुंधरा और केंद्र सरकार की तरफ से अलवर में काम कराए गए हैं.