राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ जसराम गुर्जर हत्या कांड मामला, 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

अलवर शहर के बहरोड़ तहसील में दो दिन पहले गैंगस्टर जसराम गुर्जर की मौत का मामला सामने आया था. 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

बहरोड़ जसराम गुर्जर हत्या कांड मामला , 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

By

Published : Jul 31, 2019, 4:02 PM IST

अलवर. शहर के बहरोड़ तहसील में दो दिन पहले गैंगस्टर जसराम गुर्जर की मौत का मामला, 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. आपको बता दे की बीते सोमवार को जसराम गुर्जर अपने गांव जैनपुर बास में मेडिकल की दुकान से दवाई लेने गया था. जहां पर उसकी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

आपको बता दें जसराम गुर्जर व विक्रम लादेन के बीच पिछले कई सालों से गैंग वार चल रही थी. जिसमें दोनों गुट कई बार आमने सामने हो चुके थे. जो एक दूसरे के खून के प्यासे थे. जसराम गुर्जर की मौत के बाद विक्रम उर्फ लादेन की गैंग पर परिजनों का पूरा शक है. विक्रम लादेन गैंग ने ही जसराम गुर्जर की हत्या की है. जैनपुर बास के मामराज , राजेन्द्र , बनवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है .

सोमवार को ही बहरोड थाने पहुंचे अलवर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एडिशनल एसपी को निर्देश देकर मामले में टीमें गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही है. पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर दबिश दी जा रही है .इन बदमाशो की हरियाणा में लोकेशन पाई गई है. जिस पर पुलिस दबिश दे रही है .

बहरोड़ जसराम गुर्जर हत्या कांड मामला , 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

करीब 4 साल पहले बहरोड जेल में बंद हरियाणा का वांटेड सुरेंद्र उर्फ चीकू और जसराम गुर्जर के बीच जेल में ही लड़ाई झगड़ा हुआ था. जिसके बाद सुरेंद्र उर्फ चीकू ने जसराम गुर्जर को देख लेने की धमकी दी थी. उसके बदले में जसराम गुर्जर ने भी उसको खुला चैलेंज दिया था. पुलिस अब विक्रम उर्फ लादेन सुरेंद्र चीकू गैंग के हाथ होने का इंकार भी नहीं कर रही है. साथ ही हर पहलू पर निगरानी रखकर मामले की जांच कर रही है .बहरोड डीएसपी रामजीलाल चौधरी ने बताया कि चार टीमें गठित कर अलग अलग जगह भेजी गई है. जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा . पुलिस जल्द से जल्द मामले का खुलासा करेगी.

इस हत्याकांड में जैनपुर बास गांव के ही आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने शक के दायरे में लिया है, और जांच कर रही है. साथ ही पुलिस अब इस मामले का खुलासा कब कर पाती है .यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. अब सबसे बड़ा सवाल जसराम गुर्जर अंतिम संस्कार में जिस तरह से हजारों की भीड़ इकट्ठी हुई थी ,उसे देखकर लगता है यह गैंग भी जसराम गुर्जर की मौत का बदला लेने के लिए तैयार रहेगा. जिस पर पुलिस कितना अंकुश लगा पाती है, यह देखने वाली बात होगी.

बहरोड़ में दो दिन पहले गैंगस्टर जसराम गुर्जर की मौत का मामला , 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. आपको बता दे की बीते सोमवार को जसराम गुर्जर अपने गांव जैनपुर बास में मेडिकल की दुकान से दवाई लेने गया था. जहां पर उसकी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details