राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर का जयसमंद बांध सूखा...सिलीसेढ़ में आया 21.1 फीट पानी - dams lying in the district

अलवर में अन्य जिलों की तुलना में कम बारिश दर्ज की गई हैं. अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो अलवर में कुल बारिश 34.72 एमएम हुई हैं. जबकि अलवर का सबसे बड़ा बांध जैसा मन सूख चुका हैं. वहीं सिलीसेढ़ बांध में 21 फुट 1 इंच पानी आया हैं.

Less rain in Alwar district

By

Published : Sep 2, 2019, 7:26 PM IST

अलवर. जिले में अन्य जिलों की तुलना में कम बारिश दर्ज की गई हैं. उदयपुर बाड़मेर सहित कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही हैं. जबकि अलवर में कई दिनों से लगातार धूप पड़ रही हैं. सिंचाई विभाग के आंकड़ों के हिसाब से अलवर जिले में अब तक 34.72 एमएम बारिश दर्ज की गई हैं. जबकि अलवर में औसत बारिश 158 एमएम हैं. अलवर के मुख्य बांध अब भी खाली पड़े हुए हैं.

अलवर जिले में हुई कम बारिश

सिलीसेढ़ बांध में 21 फुट 1 इंच पानी आ चुका हैं. जबकि इसकी भराव क्षमता 28 फुट 9 इंच हैं. इस तरह से जयसमंद बांध पूरी तरह से सूख चुका हैं. जबकि इसकी भराव क्षमता 23 फुट 1 इंच हैं. कुछ दिन पहले जयसमंद में खासा पानी आया था. लेकिन बारिश नहीं होने के कारण बांध फिर से सूख चुका हैं.

पढ़ेंःअलवरः बानसूर कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने की हड़ताल, केंद्र सरकार की नीति से नाराज

इसी तरह से मानसरोवर बांध में 17 फुट 3 इंच पानी आ चुका हैं. जबकि इसकी भराव क्षमता 21 फुट 6 इंच हैं. बता दे कि अलवर जिले में कुल 147 बांध हैं. जिनमें से 22 बांध सिंचाई विभाग के पास जबकि अन्य जिला परिषद के पास हैं. अन्य जिलों में बारिश होने से वहां के ज्यादातर बांध भर चुके हैं. लेकिन अलवर में बारिश अन्य जिलों की तुलना में कम दर्ज की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details