अलवर.जयपुर रेंज के आईजी उमेश दत्ता गुरुवार को अलवर पहुंचे. अलवर के पुलिस अन्वेषण भवन में उन्होंने पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया. आईजी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले के युवाओं को जागरूक करने के लिए पुलिस विशेष जागरूकता अभियान चलाएगी. साथ ही ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को अलग-अलग चरणों में ट्रेनिंग दी जा रही है.
अलवर जिले में बढ़ते क्राइम के ग्राफ को देखते हुए जयपुर रेंज के आईजी उमेश दत्ता गुरुवार को अलवर पहुंचे और जिला स्तरीय अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली. आईजी ने एसपी, थानेदार व डिप्टी एसपी सहित सभी को सख्त निर्देश देते हुए क्राइम पर कंट्रोल लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि फरार चल रहे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने सभी थाना अधिकारियों को थाना स्तर पर अपराधियों की हिट लिस्ट तैयार करने व उसके बाद जल्द से जल्द उनको गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इसके अलावा थानों में जो पेंडिंग मामले हैं, उनका भी निस्तारण हो. आईजी ने कहा कि अलवर जिले में बढ़ते हुए क्राइम को देखते हुए पुलिस की तरफ से नवाचार किया जाएगा. अलवर जिले में पुलिस युवाओं को जागरूक करने का काम करेगी.