राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थानागाजी केस राजस्थान पुलिस के लिए रहा 'आइडल', अन्य मामलों में भी आरोपी पहुंचेंगे जेल : DIG सेंगाथिर

थानागाजी गैंगरेप के फैसले को लेकर जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि इस केस को आइडियल मानकर अन्य केसों के भी आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी.

Thanagaji gang rape, अलवर न्यूज
आईजी एस सेंगाथिर की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस

By

Published : Oct 7, 2020, 2:01 PM IST

अलवर.थानागाजी बहुचर्चित मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद जयपुर रेंज के आईजी एस संगठन ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान आईजी ने कहा थानागाजी केस राजस्थान पुलिस के लिए आइडल केस के रूप में रहा है. इसके इसके बाद लगातार पुलिस को ट्रेनिंग दी जा रही है.

आईजी एस सेंगाथिर की प्रेस क्रॉन्फ्रेंस

आईजी जयपुर रेंज एस सेंगथिर ने कहा कि पुलिस की ओर से कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए गए हैं. जिले में अन्य पेंडिंग मामलों का भी जल्द ही निस्तारण किया जाएगा. इसमें पुलिस ने इस पूरे मामले के दौरान की गई कार्रवाई, बदमाशों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया व सरकार द्वारा पीड़िता को दी गई मदद की जानकारी दी.

इसके साथ ही इस घटना के बाद राजस्थान की कानून व्यवस्था में किए गए बदलाव व कई नए नियमों के बारे में जानकारी दें. इस दौरान जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगथिर ने कहा कि अलवर क्षेत्र में अन्य मामले जैसे हाल ही में हुए तिजारा की घटना, लक्ष्मणगढ़ की घटना और राजगढ़ मामला सहित जिले के अन्य मामलों में भी पुलिस की तरफ से विशेष तरह से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल तक पहुंचाया जाएगा. उनको न्यायालय में मजबूती से पक्ष रखते हुए कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें.प्रदेश में नहीं रुक रहा दुष्कर्म का मामला, अब सिरोही हुआ शर्मसार

आईजी ने कहा कि तिजारा सहित अन्य केस को भी आइडियल रूप में लिया जाएगा. आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाई के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि थानागाजी मामले में पीड़िता को अब भी हर संभव मदद उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस फैसले को देखते हुए वहां पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए. इसके अलावा परिवार को भी सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. उनसे लगातार पुलिस विभाग संपर्क में है.

यह भी पढ़ें.दुष्कर्म मामले की जांच में समय घटाने का प्रयास: डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव

साथ ही एस सेंगथिर ने कहा कि इस तरह के फैसले से एक संदेश समाज को जाता है. साथ ही परिजन और अन्य लोग सरकार के फैसले से संतुष्ट हैं. प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति न्यायालय से इसी तरह के फैसले की उम्मीद रखता है. इसके अलावा इस मामले में अभी विभागीय जांच चल रही है. जो लोग दोषी हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. जबकि जो लोग निर्दोष हैं उनको जांच के बाद राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details