अलवर.जिलेवासी अब आईजी से सीधा संवाद कर सकेंगे और उनके सामने अपनी समस्या रख सकेंगे. जयपुर जोन के आईजी एस सेंगथिर ने ई-सुनवाई करने का फैसला लिया है. अलवर में कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग, पॉजिटिव मरीज और उनके परिजनों की समस्या सुनने के लिए अलवर पुलिस ने ई-सुनवाई शुरू की थी. इसमें लोगों ने खासी रुचि दिखाई. ऐसे में आईजी की ई-सुनवाई से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग और पॉजिटिव मरीज के परिजन अब जयपुर रेंज के आईजी एस सेंगथिर से सीधी बात कर सकेंगे. इसके अलावा उनके सामने अपनी समस्या भी रख सकेंगे. अलवर पुलिस अधीक्षक के बाद आईजी ने भी ई सुनवाई करने का फैसला लिया है. इसके लिए आईजी की तरफ से एक नंबर जारी किया गया है. जिस पर बात करके लोग अपनी समस्या रखेंगे और उसके बाद आईजी से सीधे संवाद के लिए उनको समय दिया जाएगा. पुलिस की तरफ से पहली बार इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसका सीधा फायदा आम व्यक्ति को मिलेगा क्योंकि अभी तक आईजी से मिलने और उनके सामने अपनी समस्या रखने के लिए लोगों को जयपुर जाना पड़ रहा था. इसके अलावा अन्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा था.
तीन ई-सुनवाई में 30 लोगों ने की बात
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा अलवर पुलिस की तरफ से पहली बार ई सुनवाई शुरू की गई है. लोगों ने इस सुनवाई में बेहतर रुचि दिखाया है. पुलिस की तरफ से ई-सुनवाई करते हुए कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के घर पुलिस के टैंकर से पानी पहुंचाया गया. दुबई में रहने वाले एक युवक ने सुनवाई में पुलिस से बातचीत की औऱ अपने माता पिता को मदद पहुंचाई. इस तरह से लगातार तीन ई-सुनवाई के दौरान 30 से अधिक लोगों ने पुलिस अधीक्षक से संवाद किया और उनके सामने अपनी समस्या रखी.